Ballia : अम्बेडकर नगर वार्ड से हटेगी मछली मण्डी, शीशमहल के पास बनेगा नाईट मार्केट
बलिया। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 16 सभासद शामिल थे। नये 15वां वित्त के प्रस्ताव को प्रेषित करने म्युनिसिपल सिटीजन चार्टर लागू करने, 15वां वित्त से पूर्व में स्वीकृत प्रस्ताव जिसका कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है का निर्माण अनुभाग से रिपोर्ट लेकर उसको निरस्त करना, नगर पालिका के अभिलेखों को संरक्षण करना तथा डिजिटलाईजेशन करने की हरी झण्डी, पूर्व में जीआईएस कार्य किये हुए फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर नये सिरे से जीआईएस कार्य कराना, शहीद पार्क चौक को चैम्बर आफ कामर्स से वापस लेना, वार्ड नम्बर एक से मछली मण्डी हटाना, शीश महल के आगे व पीछे रोड पर नाईट मार्केट व चटौरी गली बनाना, एससी कालेज से जापलिनगंज पुलिस चौकी तक के रोड का सुन्दरीकरण करना जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार भी मौजूद रहे।