Ballia : पांच साल के रेहान ने रोजा रखा, दादा-दादी ने दी दुआएं

बलिया। रमजानुल मुबारक के मुकद्दस महीने में बड़े-बुजुर्ग, नौजवान व महिलाओं के साथ बच्चों में भी रोजा रखने जज्बा दिख रहा है। बड़ों के साथ-साथ बच्चों में रोजा रखने का हौंसला बढ़ गया है।


शहर के मोहल्ला राजपूत नेवरी के रहने वाले रहीम खान के 5 साल के बेटे रेहान खान ने लगातार दो दिनों से रोजा रखा और अल्लाह की इबादत की। रेहान को उनकी दादी अख्तरी खातून ने भोर में करीब चार बजे सहरी खिलाकर रोजा रखने का हौंसला दिया। दादी और दादा रहमान खान ने अपने रोजेदार पौत्र रेहान को ढेर सारी दुआएं और मुबारकबाद दी।
