Ballia : कोहरा और कड़ाके की ठंढ ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

बैरिया (बलिया)। कोहरा और कड़ाके की ठंढ ने ट्रेनों की रोकी रफ्तार, यात्री परेशान। कोहरा को देखते हुए हरिहर नाथ एक्सप्रेस को रेल प्रशासन द्वारा 27 फरवरी तक रदद् कर दिया है। वहीं डाउन सद्भावना एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट से चल रही। लखनऊ छपरा एक्सप्रेस का परिचालन एक दिन बीच करके हो रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस शुक्रवार को लगभग 2 घन्टा लेट चल रही थी। छपरा महाकुंभ स्पेशल एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस एक घंटे लेट चल रहा हैं। स्टेशन मास्टर टीएन यादव ने बताया कि कोहरा के कारण लगभग सभी ट्रेन बिलम्ब से चल रही हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन यात्रियों को हर तरह से सुविधा पहुचाने का प्रयास कर रहा हैं।
शिवदयाल पाण्डेय

