Asarfi

Ballia : नवरात्र को लेकर खाद्य विभाग की प्रवर्तन टीम हुई सक्रिय, लिये सात नमूने

width="500"
Girl in a jacket


बलिया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश पर नवरात्रि एवं अन्य पर्वाें पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिये सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने दिनेश कुमार राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल का गठन किया। टीम ने गुरुवार को बांसडीह रोड, बांसडीह व सहतवार के बाजारों में छापेमारी की और मूंगफली का दाना, साबुनदाना, किसमिश, सिंघाड़ा का आटा के कुल सात नमूने लिये। प्रवर्तन दल 03 से 11 अक्तूबर 2024 तक सम्पूर्ण जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2008 के अंतर्गत प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही एवं नमूना संकलन की कार्रवाई करेगी। सहायक आयुक्त द्वितीय श्री मिश्र ने बताया कि प्रवर्तन दल विशेषकर कुट का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे, मूँगफली, साबूदाना रामदाना व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा साथ ही अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन की करवाई होगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, धर्मराज शुक्ल, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, राकेश यादव, अखिलेश कुमार मौर्या, सतीश कुमार सिंह है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *