Ballia : पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आपात कालीन कक्ष का किया उद्घाटन
बलिया। समाजवादी के कैम्प कार्यालय पर सोमवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने डॉ. एसएस इस्लाम के लाईफ केयर हॉस्पिटल के आपात कालीन कक्ष का उद्घाटन किया। श्री चौधरी ने कहा कि सिकन्दरपुर में यह अस्पताल होने से यहां के लोग इसका लाभ सस्ते दरों पर इलाज करवाकर लाभ उठायेंगे और उन्होंने डॉ. इस्लाम को इस पुनीत कार्य के लिए कोटि-कोटि बधाई दी। डॉ. इस्लाम ने कहा कि गरीबों और असहायों की मदद करना मेरे जीवन का लक्ष्य है आप यहां आकर मुझे गौरवान्वित किया है मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर डॉ. विश्राम यादव, पूर्व प्रमुख रामबचन यादव, रामाशंकर खरवार, दिनेश चौधरी, राजनारायण यादव, हरिशंकर यादव, सुमंत तिवारी, फिरोज खां, आलमगिरि खां, रवि कुमार, संतोष भारती, जयप्रकाश, अशोक यादव, मु0 वारिस, जावेद अख्तर, अफजल खां, अनिश खां, अकरम खां, हृदय यादव, भूपेन्द्र यादव, सुनील यादव, रमेश यादव, ओपी यादव, वीरेन्द्र यादव, पिन्टू यादव आदि मौजूद रहे।
राजकुमार यादव