Ballia : जल जीवन मिशन : हर घर जल योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय सीयर ब्लाक परिसर के डवाकरा हॉल में जल जीवन मिशन ’’हर घर जल’ योजना के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन स्वयं सहायता समूह की 282 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने मिशन के उद्देश्य और इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की जल जीवन मिशन योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य हर घर में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। बलिया, उन्नाव और प्रयागराज में नदियों के पानी को शुद्ध कर घर-घर पहुंचाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्नान के लिए नदी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्य प्रशिक्षक अंजनी यादव ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बर्बाद हो रहे पानी को बचाना और हर व्यक्ति को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के दौरान जल संचय, जल स्वच्छता और जल की अशुद्धियों से होने वाली बीमारियों पर चर्चा की गई। साथ ही, जल का उचित रख-रखाव, जल स्रोतों की स्वच्छता, और भूजल पुनर्भरण पर भी जानकारी दी गई। शिविर में सीयर ब्लाक के 94 गांवों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जल शक्ति मिशन की जिम्मेदारियों और फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना है। सरकार का लक्ष्य 2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को अपनाने का संकल्प लिया।
जयप्रकाश बरनवाल