Ballia : तीन सौ उत्कृष्ट टीचरों में बलिया के भी चार शिक्षक होंगे सम्मानित
रोशन जायसवाल,
बलिया। तीन सौ उत्कृष्ट टीचरों में बलिया के भी चार शिक्षकों को मिलेगा सम्मान। बलिया का नाम नोएडा में उस समय चर्चा में होगा, जब 300 उत्कृष्ठ टीचरों में जिले के भी चार शिक्षकों को सम्मान मिलेगा। इसको लेकर बलिया के शिक्षकों में खुशी का माहौल है। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लगभग 300 शिक्षकों का सम्मान ग्रेटर नोएडा में किया जायेगा। जिले के चार शिक्षक भी सम्मानित किये जायेंगे।
एडूलीडर्स टीम ने सर्वेक्षण के बाद चार शिक्षकों के नाम का एलान किया है। चयनित शिक्षक 16 सितम्बर को सम्मानित होंगे। शिक्षक सम्मान के उपलक्ष्य में एडूलीडर्स यूपी की ओर से हेमा फाउंडेशन तथा आरआर ग्लोबल मुम्बई के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है। इसमें हेमा फाउंडेशन ने देश भर में मूल्यपरक शिक्षक को बढ़ावा देने वाले 300 शिक्षकों की एक ह्यूमन वेल्यूज कार्यशाला करेगी। इसमें शिक्षकों को उनके विद्यालय में नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा देने के तौर-तरीकों को बताया जायेगा। जिले के बेलहरी के प्रावि पुरास के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह, चिलकहर के प्रावि हरिहरपुर के अनिल कुमार सिंह, कम्पोजिट स्कूल पटखौली के अजीत गुप्त एवं एडूलीडर्स कर्मयोगी तथा हनुमानगंज के प्रावि चंदुकी के प्रधानाध्यापक विराट कुंवर को एडूलीडर्स यूपी सम्मान से नवाजा जायेगा।
जिले के इन शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
जयप्रकाश सिंह-प्रधानाध्यापक-प्रावि पुरास
अनिल कुमार सिंह-प्रावि हरिहरपुर
अजीत गुप्त-कम्पोजिट स्कूल पटखौली
विराट कुंवर-प्रधानाध्यापक-प्रावि चंदुकी