Asarfi

Ballia : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

width="500"
Girl in a jacket


बांसडीह (बलिया)।
स्थानीय नगर पंचायत के आराधना सिनेमा हाल के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अपूर्व हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर प्रा लिमिटेड मझौली बलिया के तत्वावधान में किया गया। स्वास्थ शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग, बाळरोग, जनरल सर्जिकल आदि रोगों के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने 503 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉ संतोष कुमार व पुलकित अग्रवाल ने किया। उपस्थित सैकड़ो लोगो को सम्बोधित करते हुए पुलकित अग्रवाल ने कहा कि यह पहल शानदार है। इससे आमजन निशुल्क लाभान्वित होंगे। इस तरह के आयोजन क्षेत्र के सभी गावो में होना चाहिए इससे असहाय, पीड़ित गरीब परिवारों के मरीजों को काफ़ी लाभ मिलेगा।

इस स्वास्थ्य शिविर में प्रतिष्ठित चिकित्सको ने मरीजों निःशुल्क देखने के साथ ही फ्री दवाइयां भी दी। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीज वायरल फीवर, शुगर, टॉयफायड, उच्च रक्तचाप, दमा, दांत रोग की बीमारियों से पीड़ित मिले। एम डी मेडिसिन डॉ. संतोष कुमार, डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. रविशंकर गुप्ता सर्जन, डॉ. एस टी सुलेमान खान, डॉ. राजकुमार वर्मा, राकेश वर्मा, श्याम बहादुर ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें उचित सलाह भी दी। शिविर को लेकर लोगांे के मन में सवाल था कि निःशुल्क दवा मिलेगी या रुपये लगेंगे, लेकिन जब शिविर में सुझाव और दवा दोनों मुफ्त मिली तो लोगों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र के लोगांे ने डाक्टरों की इस पहल की सराहना किया। स्वास्थ्य शिविर का लाभ क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने लिया। शिविर में राकेश वर्मा, प्रवीण राय, रजनीश कुमार, वेद प्रकाश, बंटी वर्मा, आकाश वर्मा, राजकुमार का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर के अंत में सबके प्रति आभार प्रकट अशोक वर्मा आदर्श ने किया।

विजय गुप्ता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *