Asarfi

Ballia : महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन प्रदान कर दिया स्वच्छता का संदेश


बलिया।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत आज प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ और बच्चें स्वच्छता अभियान के नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए गांव में स्तिथ मंदिर परिसर में पहुंचकर वहां पर साफ-सफाई किए।

Harisankar Prasad Law

मंदिर परिसर में पूरे गांव की महिलाए एकत्रित थी। वहां पहुंच कर सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने सभी महिलाओं को गांधी के सपनो के भारत के बारे में बताया। अंजली तोमर ने कहा कि सफाई ही सेवा का दूसरा नाम है सफाई के माध्यम से भी हम देश की सेवा कर सकते है साथ ही अंजली तोमर ने कहा कि बेटांे के साथ-साथ बेटियों की शिक्षा बहुत ही जरूरी है।

एक पढ़ी लिखी बेटी दो कुलों के आंगन की तस्वीर बदल देती है इसलिए आप सभी अपने बच्चों की पढ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता कार्यक्रम में सभी बच्चें मंदिर परिसर को साफ किए और अंजली तोमर ने मंदिर परिसर के लिए एक डस्टविन तथा ईंट-भट्ठे को एक डस्टबिन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी के सुखमय जीवन की कामना किया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram