Girl in a jacket

Ballia : बलिया के चांददियर में घाघरा ने मचाया तांडव, टूटा एनएच-31

रोशन जायसवाल की एक रिपोर्ट

बलिया। वैसे राष्ट्रीय राजमार्ग को बचाने के लिये बाढ़ खंड विभाग मझौंवा, रामगढ़ इलाके में गंगा की कटान से बचाने के लिये अब तक अरबो रूपये का बोल्डर बिछा रखा है। विभाग को इसका अंदाजा नहीं था कि घाघरा भी एनएच31 को तोड़ सकती है।

यही वजह रहा कि बचाव से संबंधित कार्य गंगा नदी के किनारे एनएच-31 मझौंवा रामगढ़ में ही होता रहा। चांददियर स्थित यादव नगर के निवासियों को यह नहीं पता था कि इनके घरों और गांव में घाघरा का पानी पहुंचेगा।

लेकिन एनएच जैसे ही टूटा गंगा ने अपना रास्ता यादव नगर की तरफ भी बना लिया। यहां करीब 2000 से अधिक आबादी निवास करती है और सैकड़ों घर भी यहां मौजूद है।

वैसे एनडीआरएफ ने तीन बजे रात को ही चांददियर में मोर्चा सभाल लिया। लोगों को सुरक्षित स्थान की तरफ निकालते हुए

मुख्य सड़क तक पहुंचाने का काम करने लगे। वहीं लोग भूमि तल छोड़कर छतों को ही अपना सुरक्षित स्थान बना लिया।

लेकिन वे अपने जानवरों, गाय, भैंस, बकरियों को पानी से बचाकर उपर नहीं ले सके। लेकिन जानवरों को उन्होंने जहां भी रखा था सुरक्षित रखा था। एनडीआरएफ की टीम ने जानवरों को सुरक्षित निकाला। जहां एक तरफ एनडीआरएफ टीम बाढ़ पीड़ितों को बचाने में लगी थी वहीं दूसरी तरफ घाघरा की धारा से टूटा एनएच को बचाने के लिये बोल्डर बिछाये जा रहे थे।

यहां स्वयं डीएम प्रवीण कुमार, एसपी विक्रांत वीर और सीडीओ ओजस्वी राज भी पहुंचे हुए थे।

इनसेट
छपरा की तरफ से आने वाले लोगों को हुई फजीहत
बलिया। छपरा से अपने गांव बैरिया, हल्दी की तरफ लौट रहे ग्रामीणों को उस वक्त फजीहत हुई जब उन्हें यह पता चला कि चांददियर में एनएच ध्वस्त हो चुका है। वह किसी तरीके से घटनास्थल तक पहुंचे लेकिन वहां से वह एनडीआरएफ के सहारे नदी पार कर उनको बैरिया की तरफ पहुंचाया गया।

इनसेट
खाली हाथ पहुंचे जनप्रतिनिधि
बलिया। बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे विधायक जयप्रकाश अंचल और सांसद सनातन पांडेय के पुत्र रामेश्वर पांडेय बाढ़ पीड़ितों के बीच खाली हाथ देखे गये। चर्चा यह होती रही कि कम से कम विधायक को पानी, बिस्कट या अन्य सामान लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच जाना चाहिए था। लेकिन इसमें वह चूक गये। वहीं पूर्व सांसद भरत सिंह की बेटी विजय लक्ष्मी भोजन और पानी का पाउच लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंची लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं था। लेकिन फिर भी सेवाके लिये इतना बहुत था। वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने लोगों के साथ खाली हाथ नजर आये। उनके द्वारा भी उस वक्त कुछ राहत सामग्री नजर नहीं आयी।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket