Ballia : गाजियाबाद लाठी चार्ज के विरुद्ध लामबंद हुए वकील, नहीं किया न्यायिक कार्य
छठ पूजा के दिन बंद रहेगा दीवानी न्यायालय
बलिया। गाजियाबाद में हुए अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट कर कई अधिवक्ताओं को लहू लुहान करने के विरोध में आज भी अधिवक्ताओं ने कार्य नहीं किया और इस घटना की घोर निंदा करते हुए संविधान एवं कानून व्यवस्था की रक्षा हेतु उच्च न्यायालय से शीघ्र निर्णय लेने का गुजारिश किया है तथा अधिवक्ता समाज की परिस्थितियों एवं भावनाओं से उच्च न्यायालय व सर्वाेच्च न्यायालय को अवगत कराया है। साथ ही इस आशय की सूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह को दी गई। इस मीटिंग में अध्यक्ष क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन रणजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार तिवारी, अध्यक्ष सिविल बार संगठन समेत वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण शामिल रहे। संचालन राम विचार यादव महासचिव ने किया। इसी के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर बृहस्पतिवार को दीवानी न्यायालय बंद रहेगा और अगले दिन पूर्ववत अपने समय अनुसार खुल जाएगा।
त्रिभुवन नाथ यादव, एडवोकेट