Ballia : सुनहरा अवसर: गोमती ग्रीन सिटी में आपका स्वागत है
बलिया। लखनऊ में बलिया निवासी अजीत सिंह आरजू का जमीन प्लाटिंग का जबरदस्त प्लान है। उनके स्कीम के अनुसार जमीन लेकर तुरंत बनाए घर, मिलेगी हर प्रकार की सुविधाएं। आइए जानते है क्या है गोमती ग्रीन सिटी का प्लान। यदि आप यह सोच रहे कि हमारे परिवार के लिए एक सुंदर घर हो और वहा का वातावरण अच्छा हो तो देर मत करिए।
आप तुरन्त संपर्क करंे और मनपसन्द प्लाट सलेक्ट करे। जमीन पर कब्जा लेने के बाद ही जमीन की रजिस्ट्री कराए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से तीन किलोमीटर की दूरी पर सुल्तानपुर हाइवे के पास संकल्प पेट्रोल पम्प के सामने करीब 200 मीटर दूरी पर गोमती ग्रीन सिटी आपके स्वागत में तैयार है।
प्लाट से इन प्रसिद्ध जगहों की मात्र इतनी है दूरी
प्लाट से एकाना स्टेडियम 13 किमी, जनेश्वर मिश्रा पार्क 17 किमी, चारबाग रेलवे स्टेशन 22 किमी, शहीद पथ 13 किमी, किसान पथ सात किमी है। प्लाट से कुछ दूरी पर गोसाईगंज कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राइवेट हॉस्पिटल, मार्केट, स्कूल, कालेज, मैरेज हाल भी है।
प्लाट की ये है साइज
आइए जानते है क्या है प्लाट की साइज। हर किसी को बेहतर और सुंदर घर बनाना होता है। ऐसे में जिस हिसाब से प्लाट को डिवाइड किया गया है वे लाजवाब है। 1000, 2000, 1500 व 1250 स्क्वायर फीट के प्लाट है, वहीं इनका रेट 1651 रूपये प्रति स्क्वायर फीट है।
इनसेट
जानिये हमारा पता
हमारा पता है। अजीत कुमार सिंह
ए 85/1 एंड ए 85/2 सुलभ आवास योजना
निकट जनेश्वर मिश्र पार्क, गेट नंबर सात, एटलस मॉल के सामने, गोमती नगर विस्तार लखनऊ 0522226010, संपर्क करे 9919371584, 05223158697, 7393868167 है।