Girl in a jacket

Ballia : श्रावणी पूर्णिमा पर निकाला गया भव्य महावीरी झंडा जुलूस


चितबड़ागांव (बलिया)।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी पूर्णिमा पर निकलने वाला ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस परंपरागत तरीके से सोमवार को बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। पूरा नगर जय श्रीराम-जय बजरंगबली के उद्घोष से गूंज उठा। हाथी, घोड़ा, ऊंट व कई पारंपरिक नृत्यों के साथ चीट के अध्यक्ष मनीष सिंह एवं फिरोज़पुर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के दोनों अखाड़ेदार के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ अपने निर्धारित स्थल से निकले। जुलूस सबसे पहले हनुमान मंदिर पर पूजा करने के पश्चात पीसीओ तिराहा, शहीद स्मारक, गांधीनगर तिराहा शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर, आजाद नगर,सुभाष नगर, पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचा जहां फिरोज़पुर अखाड़े का मिलान हुआ। प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से सतर्क एवं चाक-चौबंद रहा। अखाड़ों में सम्मिलित में सुखपुरा के लाठ भाज युवकों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए, जिसे देख हर कोई दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर था। अखाड़ों के गुजरने वाले मार्ग पर जगह-जगह रोक कर हनुमान की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान लगभग हर कमेटियों ने शौर्य कला का अद्भुत नजारे का प्रदर्शन किया साथ ही देश भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। महावीरी झंडा जुलूस को देखने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। जुलूस में विभिन्न देवी- देवताओं के अलावा वीर हनुमान की प्रतिमा काफी आकर्षक तरीके से सजाई गई थी। नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह, वंश नारायन राय, धीरेन्द्र तिवारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू केशरी, गोपाल सिंह, कमलेश सिंह, आनन्द सिंह, धर्मात्मा नन्द गुप्ता,प्रदीप गुप्ता सहित नगर पंचायत के सभी नपा कर्मचारी एवं पूर्व सभासद प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। चीट और फिरोजपुर के अखाड़ेदार दोनों एक-दूसरे के साथ दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पहुंचे, जहां जुलूस का समापन हुआ। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी पूरे दल-बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे हैं।
जय बजरंग बली के नारे से गूंजा नगर पंचायत
पूरे जुलूस में भारी फोर्स लगाई गई थी। इस दौरान जय श्रीराम-जय हनुमान के उद्घोष से पूरा नगर गूंज उठा। इस मौके पर सभासद शिवमंगल सिंह, राम मोहन सिंह, अमित कुमार वर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह नन्दू, सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक केशरी, अवधेश गुप्ता आदि अखाड़ों को नियंत्रित करने में लगे रहे। पीसीओ तिराहा पर नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह भी अपने समर्थकों संग पहुंचकर अखाड़ेदारों का हौसला बढ़ाया।
डीजे पर थिरकते रहे युवा
महावीरी झंडा जुलूस में इस बार डीजे की खूब धूम रही। लगभग हर कमेटी में डीजे पर युवा थिरकते रहे। भक्ति गीतों व देशभक्ति गीतों पर युवा पूरी तरह से अपनी मस्ती में थे। इन अखाड़ों में एक से बढ़कर एक झांकियां निकली थीं। इसमें कई झांकियां समाज में व्याप्त कुरीतियों पर कड़ा प्रहार करती नजर आई। युवाओं का उत्साह देखने लायक था।
आकर्षक का केंद्र रहीं झांकियां
महावीरी झंडा जुलूस में एक से बढ़कर एक झांकियां सजाई गई थीं। कुछ झांकियां जहां समाजिक बुराइयों व कुरीतियों पर सीधा प्रहार करती नजर आई, वहीं कुछ देशभक्ति से ओत-प्रोत थीं। इनमें गो हत्या, स्वच्छता व पौधारोपण से संबंधित झांकियों के अलावा शहीदों व सेनानियों के जुड़ी झांकियों के साथ अखंड भारत की झांकी काफी आकर्षक रही। स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन की स्पष्ट झलक इन झांकियों में नजर आ रही थी।
बलिया दर्शन

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket