Ballia : बसंतपुर में बनाया गया भगवान विश्वकर्मा का भव्य पंडाल
बलिया। शिल्प विद्या अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे आस्था व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। पूजा को लेकर जिले भर में कम्प्यूटर सेंटर, हार्डवेयर, मोटरसाइकिल, साइकिल, ट्रैक्टर्स एजेंसी, मारुति एजेंसी, आटा चक्की, इलेक्ट्रानिक्स दुकान, वेल्डिंग, बस स्टैंडों, वाहन गैरेजों आदि दुकानों पर जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
इसी क्रम में आदर्श मजदूर सेवा समिति की ओर से बसंतपुर में शिवमंदिर के पास विश्वकर्मा पूजन के लिये भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण को लेकर समिति के लोग दिन रात लगे हुए थे। पूजन समारोह को सकुशल संपन्न कराने के लिये समिति के अध्यक्ष बृजलाल राम गोंड, भरथ गोंड, करीमन, चुनमुन, संजय वर्मा, कल्लू राजभर, अर्जुन शर्मा, सोनू प्रसाद, धीरज पटेल, चंद्रमा, रामजी आदि लगे हुए है। वहीं विश्वकर्मा पूजन के दिन दुगोला महामुकाबला का आयोजन किया गया है। इसमें सिवान बिहार के प्रभुनाथ तिवारी और बक्सर बिहार के बूढ़ा व्यास के बीच मुकाबला होगा।