Ballia : ग्रुप कमांडर ने एनसीसी बटालियन का किया निरीक्षण
बलिया। एनसीसी मुख्यालय बीएचयू वाराणसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलवीर सिंह ने गुरुवार को 93 एवं 90 यूपी बटालियन एनसीसी हेडक्वार्टर बलिया पहुंच कर 90 बटालियन के प्रभारी कमान अधिकारी कर्नल राकेश सिंह पुनिया एवं 93 बटालियन के प्रभारी कमान अधिकारी कर्नल अनिल चौधरी के साथ ऑफिस के रिकार्ड, पोत, स्टोर रूम एवं एनसीसी कैंटीन का निरीक्षण किया तथा आईजीसी कैंप के लिए चयनित कैडेटों को संबोधित करते हुए सभी को सदैव देश की सेवा के लिए तत्पर रहने का सन्देश दिया। इस दौरान दोनों बटालियन के सभी पीआई स्टाफ, जेवसीवओव, एनसीओ, सिविल स्टॉफ एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रवि प्रताप शुक्ला एवं आशीष कुमार यादव उपस्थित रहे।