Asarfi

Ballia : गुरू कृपा बरसने से ही सफल होता है मनुष्य जीवन : बोलीं सोनिया निहालनी

width="500"
Girl in a jacket

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सुमेरु भजन संध्या का आयोजन
बलिया।
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकरजी के जन्मोत्सव के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के बलिया इकाई की ओर से मंगलवार को देर रात्रि तक सुमेरु भजन संध्या का आयोजन सनबीम स्कूल बलिया के परिसर में किया गया। जिसका थीम आर्ट ऑफ लिविंग की एक शाम वीर जवानों के नाम था।
ज्ञात हो कि यह सुमेरु भजन संध्या भारत की सीमा पर तैनात वीर सैनिकों को समर्पित था। सनबीम स्कूल बलिया के सहयोग से आयोजित इस सुमेरु भजन संध्या में गुजरात के बड़ोदरा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंधी कलाकार परमानन्द प्यासी जी की सुपुत्री सोनिया निहालनी द्वारा विभिन्न भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। सोनिया निहालनी की सुमधुर और दिल को छू लेने वाली वाणी में प्रस्तुत भजनों पर श्रोतागण थिरकने पर मजबूर हो गए।


कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति के मध्य सोनिया निहालनी ने बताया कि जब गुरु की कृपा बरसती है तब ही हमारा मनुष्य जन्म सफल होता है। सौभाग्यवान है वे लोग जो गुरु का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि श्री श्री जी प्रसिद्ध साहित्यिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक हैं। इनका जन्म 13 मई 1956 में हुआ था। इन्होंने आध्यात्मिक एवं आंतरिक शांति व खुशी के लिए ध्यानयोग व प्रणायाम के महत्व पर बल दिया था। सुमेरु सन्ध्या के क्रम में सनबीम स्कूल बलिया की प्रधानाचार्या डॉक्टर अर्पिता ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से सोनिया निहालनी का सम्मान अंग वस्त्रम एवं मेमोन्टो देकर किया। इस अवसर पर उपस्थित साधकों मे चितरंजन, संतोष यादव, राजेश, निदेशजी, टाटा, अन्नू दीदी, पुष्पांजलि दीदी, डॉक्टर डी राय, सिद्धार्थ, सुनील, किट्टु भैया, रामगोपाल, अशोक उर्फ राजन, संतोष टाटा, पुष्पांजलि सिंह, रतन, डा. अमिता सिंह, ईश्वरन, दुर्गेश राय आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *