Asarfi

Ballia : उत्कृष्ट कार्यों के लिये बेलहरी की प्रधान शशि प्रभा सिंह हुई सम्मानित

हरेराम यादव,
मझौंवा।
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05” के दृष्टिगत अनन्ता के माध्यम से जिलाधिकारी एवं एडीशनल एसपी और प्रोबेशन अधिकारी ने सयुंक्त रुप से सम्मानित किया। बेलहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बेलहरी की प्रधान शशि प्रभा सिंह पत्नी डॉ भूपेश सिंह द्वारा जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक किया। इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076दृमुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया।

Harisankar Prasad Law
Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram