Girl in a jacket

Ballia : बलिया में ऐतिहासिक रही फोटोग्राफर प्रदर्शनी

वाराणसी, आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों की मॉडलों ने बिखेरा जलवा
बलिया।
जौनपुर के बाद बलिया में लगी ऐतिहासिक फोटोग्राफर प्रदर्शनी चर्चाओं में रही। एक दिवसीय आयोजन जलालपुर स्थित एक मैरेज हाल में था। यहां दिल्ली, पंजाब, लखनऊ, गोरखपुर कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, देवरिया सहित अन्य जनपदों से लगभग 35 होल सेलरों ने कैमरा एवं डिजिटल से जुड़े सामानों की दुकानें सजायी थी। सभी स्टालों से लगभग 35 लाख रुपये के सामान फोटोग्राफरों द्वारा खरीदे गये है। फोटो कार्यशाला भी हुई।

Girl in a jacket


इसमें वाराणसी, आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों से मॉडल भी आयी थी। दर्शनी, साक्षी त्रिपाठी एवं आन्या सिंह माडल ने फोटो प्रदर्शनी में चार चांद लगा दिया। कार्यशाला में संजीव थल द्वारा मॉडल पोज फोटाग्राफी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र शक्ति के रमेश सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने आयोजकों को सम्मानित किया और बधाई दी। कहा कि दूसरी बार यह प्रदर्शनी लगी है, जो ऐतिहासिक है। बलिया जैसे जिले में बड़े शहरों की तर्ज पर यह आयोजन बेहतर संदेश दे रहा है। दिन-रात मेहनत करके पूर्वांचल फोटाग्राफर एसोसिएशन एवं बलिया फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में यह आयोजन सफलता की तरफ रहा।

इसमें मनीष सिंह अपनी पूरी टीम के साथ जलवा बिखेरते रहे। जौनपुर से आये किशन जो एसोसिएशन के अध्यक्ष है, ने बलिया के फोटोग्राफरों का सम्मान बढ़ाया। पीडब्लूएआई के सचिव सुनील सिंह धनबाद से आये थे। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शनि वर्मा, अभिषेक सागर, सुमन, अभय पटेल, शमीउल्लाह शाह, टुना आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket