Asarfi

Ballia : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेडल और नगदी पुरस्कारों की लगी झड़ी

width="500"
Girl in a jacket


मझौवां (बलिया)।
76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आदर्श इंटर कॉलेज मझौवां मैं मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक विनोद गिरि के द्वारा झंडा फहराने के बाद बच्चों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नृत्य, संवाद, भाषण, ड्रामा रहा। बच्चों के परफॉर्मेंस पर खुश होकर अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार की झड़ी लगी रही और बच्चों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। इस पावन मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह की तरफ से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अवकाश प्राप्त अध्यापकों में विजय कुमार सिंह, राम सुमेर सिंह, शिव जी मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, श्रीनाथ सिंह, कृपा शंकर सिंह यादव, धनंजय सिंह, श्यामविहारी सिंह, दिनेश्वर सिंह रणजीत सिंह रहे। कार्यक्रम में साहयोग प्रवक्ता अवधेश कुमार, अध्यापक राधा कृष्ण पाठक, कमलेश कुमार, राजेंद्र कुमार उपाध्याय, राजकुमार गुप्ता, बंश राज प्रसाद, विनीत कुमार, अजय राजभर, गीता यादव, अर्पित गुप्ता विनयकांत चौबे, दिनेश पाठक, मांधाता सिंह, राकेश कुमार भोला, राम ने किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दीपक ने किया।
हरेराम यादव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *