Ballia : होली 14 या 15 को, सस्पेंस में बलिया की जनता


बलिया। इधर दो तीन सालों से होली के पर्व को लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी रहती है। पिछले साल भी दो दिन बलिया में होली रही। इसके कारण होली का पर्व लोग एक साथ मिलकर नहीं मना पाते है। सरकारी कैलेंडर में 14 मार्च को होली मनायी जाएगी लेकिन विद्वानों द्वारा पंचांग के अनुसार 15 मार्च होली मनाये जाने की बातें प्रसारित हो रही है। जबकि 15 मार्च को सीबीएसई बोर्ड के इंटर की हिंदी की परीक्षा है।
यदि 15 मार्च को होली होगा तो परीक्षा में बैठने वाले बच्चे होली नहीं मना पाएंगे। नगर कोतवाल योगेंद्र सिंह से बातचीत में उन्होंने कहा कि 14 मार्च को ही बलिया शहर में होली होगी। एडीएम अनिल कुमार से बात हुई तो कि होली किस तारीख को होगी। इस पर एडीएम ने लोगों से राय लेकर अपनी बात कहने के लिये कही। उधर बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के प्रबंध कमेटी की तरफ से फरमान जारी हुआ है कि 15 मार्च को ही होली मनायी जाएगी। वैसे पूर्वांचल में वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, लखनऊ सहित 14 मार्च को ही होली मनायी जा रही है।

