Ballia : जेएनसीयू में अंतर महाविद्यालीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बलिया। जमुना राम महाविद्यालय, चितबड़ागांव में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक प्रो. धर्मात्मानंद एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद संयोजक प्रो. फूलबदन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. विवेक सिंह एवं सतीश चन्द कॉलेज बलिया के डॉ. धनंजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। प्रो. फूलबदन सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए खेल से मन मस्तिष्क एवं शरीर का विकास होता है। प्रो. धर्मात्मानन्द ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास में खेल सहायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्ता द्वारा की गई। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 7 टीमें एवं महिला वर्ग में कुल 3 टीमों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में नरहेजी पी०जी० कालेज, नरही, रसड़ा विजेता एवं दूजा देवी पी०जी० कालेज, सहतवार उपविजेता रहे। महिला वर्ग में नरहेजी पी० जी० कालेज, नरही रसड़ा विजेता तथा किसान पी०जी० कालेज, रक्सा रतसड़ उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को शिल्ड एवं प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता आयोजक सचिव, संचालक बृजेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. विनोद यादव, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. पूनम राय, डॉ. तेज प्रकाश पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, प्रीति मिश्रा, मंदाकिनी, विनोद गुप्ता, मदन सिंह, विजय शंकर तिवारी तथा अन्य महाविद्यालय से आए हुए टीम मैनेजर उपस्थित रहे।