Ballia : धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
आम आदमी अपने अधिकारों के प्रति रहे सजग, करें जागरूक, बोले उप मुख्य चिकित्साधिकारी
बलिया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को नगर के बहादुरपुर में विश्व मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि प्रमोद शंकर पांडेय, डा. विजया वर्मा, पंडित तारकेश्वर मिश्र, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. आरआर प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि साफ सुथरा खाना, शिक्षा तथा सुरक्षा ये सभी मानव के अधिकार है, जिसे सबको मिलना चाहिए। कहा कि जिस तरह से परिवार में माता पिता अपने बच्चों को सिखाते हैं, उन्हें अच्छी बातें बताते हैं, ये उनका अधिकार है। उसी तरह भारत के संविधान में सबको शिक्षा का अधिकार दिया गया है। कहा कि आम आदमी अपने अधिकारों प्रति सजग रहे और दूसरों को भी जागरूक करें।
विशिष्ट अतिथि विधि सचिव एडवोकेट तारकेश्वर मिश्र ने मानवाधिकार के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों को जागरूक रहने की अपील की। वहीं साहित्यकार फतेहचंद बेचैन ने काव्यपाठ कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डा. जेपी कुशवाहा, अजय कुमार मौर्य, रमेश सिंह, राजेश चौबे, प्रसिद्ध नारायण वर्मा, आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. आरआर प्रसाद व संचालन रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया।