Ballia : जेएनसीयू में ‘अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निर्देशन में सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘अनुवाद का महत्त्व एवं वर्तमान परिदृश्य’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता प्रो. जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्री मुरली मनोहर टी. डी. कॉलेज ने बताया कि भारत भाषायी विविधताओं का देश है। यहाँ अनुवाद की सुदीर्घ परंपरा रही है। दुनिया में संवाद कौशल के लिए अनुवाद की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। मशीनी अनुवाद ने अनुवाद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है परन्तु उसमें अभी पूर्णता नहीं आ पायी है। कहा कि अनुवाद के क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावना है। विद्यार्थी द्विभाषी होकर इस क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश सकते है।
कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य डॉ. अजय कुमार चौबे ने दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार मद्धेशिया ने संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक डॉ. संदीप यादव ने किया। इस अवसर पर परिसर के प्राध्यापक डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रजनी चौबे, डॉ. प्रवीण नाथ यादव, डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. प्रेम भूषण यादव, डॉ. शैलेन्द्र सिंह आदि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।