Ballia : गरीबों और जरूरतमंदों की उम्मीद सारथी सेवा संस्थान कर रहा सबकी मदद

बलिया। जरूरतमंदों और असहायों के मदद के लिये श्री सारथी सेवा संस्थान हर वक्त तत्पर रहता है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के लिय ब्लड की व्यवस्था करना, गरीब बच्चों के लिये निशुल्क शिक्षा, अनाथ, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादी कराना आदि है।



संस्थान के संजीव गिरि और धनजी पांडेय ने बताया कि संस्थान का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि कोई भी गरीब तबका या समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को कोई परेशानी न हो। उनकी हर परेशानियों को दूर करना ही हम लोगों का लक्ष्य है। संजीव गिरि ने बताया कि संस्थान की तरफ से नगरा निवासी ताहिर खान जिनकी दोनों किडनियां खराब हार चुकी है उनको इलाज के लिये पांच हजार रूपये की मदद की गयी है। वहीं इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल पड़े लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाना भी संस्थान के प्रत्येक सदस्य का लक्ष्य है।
