Ballia : नहीं बदल रही नरहीं पुलिस की कार्यशैली, एसपी ने दो आरक्षियों को किया निलंबित
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में कांस्टेबल कौशल पासवान व कांस्टेबल ऋषिलाल बिन्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दे कि नरही थाना के भरौली गांव निवासी रुदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि नरही थाने पर तैनात कांस्टेबल कौशल पासवान व ऋषिलाल बिन्द 25 नवम्बर 2024 को रुदल यादव जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो उनको उठाकर थाना पर ले आए, जहां बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी।
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी। इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों कौशल पासवान व ऋषिलाल बिन्द को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही रुदल यादव से प्राप्त तहरीर पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया नरही थाना के एक प्रकरण में सीओ सदर द्वारा जांच कराई गई तो नरही थाने पर तैनात दो आरक्षियों की संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा पीड़ित के तहरीर के आधार पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।