Ballia : जेई मेन्स 2025 में पिनैकल टेक्नो स्कूल का शानदार परिणाम

बलिया। पिनैकल टेक्नो स्कूल के छात्रों ने जेईई मेंस 2025 जनवरी अटेंप्ट परीक्षा में अपने प्रतिभा का परिचय दिया है। भृगु आश्रम स्थित पिनैकल टेक्नो स्कूल के छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में सफलता अर्जित की है। मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस का परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल के छात्र खुशी से झूम उठे। आए परीक्षा परिणाम में पिनैकल के रेहान, शिवम चौबे, हर्षवर्धन ने प्राप्त की है। मेधावी छात्रों को निदेशक प्रवीण पाण्डेय और गीतेश पाण्डेय ने सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य प्रियंका पाण्डेय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यापक कृष्ण मोहन सर और आनंद सर ने बच्चों को मिठाई खिलाकर आगामी एक्जाम के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल में बच्चों के माता-पिता को भी मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया कि आगे बोर्ड का एग्जाम देने के बाद जेईई मेंस अप्रैल अटेम्प्ट के लिए तैयारी करेंगे तथा साथ में जेईई एडवांस का भी तैयारी करेंगे।

