Girl in a jacket

Ballia : कराटे चैंपियनशिप : 21 पदकों के साथ गुरुकुल विद्यापीठ ओवर ऑल चैम्पियन

जिला जज ने चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, स्वर्ण एवं रजत पदक विजेताओं का स्टेट का रास्ता साफ़
लखनऊ में होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता
बलिया। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बलिया के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने किया। श्री सिंह ने खिलाड़ियों एवं आयोजक मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में इतने सारे कराटे प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को अनुशासित ढंग से एक साथ देखना ही एक अलग उत्साह एवं रोमांच का आभास दिलाता है। प्रतियोगिता में कुल 60 स्वर्ण पदक के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और स्कूलों के कुल 196 खिलाड़ियों ने सहभाग किया। प्रतियोगिता में शामिल वारेन्या इंटरनेशन स्कूल दुबहड़, गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल गड़वार, सिटी कान्वेंट स्कूल सहतवार, आर के मिशन स्कूल सागर पाली, सनबीम स्कूल अगरसंडा, सीक्रेट हार्ट स्कूल के अलावे बेलथरा रोड कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए पदको पर कब्ज़ा जमाया।

प्रतियोगिता में 21 पदकों के साथ ओवर ऑल चैंपियन गुरुकुल विद्यापीठ गड़वार विजेता एवं 19 पदकों के साथ सिटी कान्वेंट स्कूल सहतवार उप विजेता रही। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल खिलाड़ी ही लखनऊ में आयोजित आगामी राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव, जीवन प्रदाता फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित कुमार, डॉ. रितेश सोनी व एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान बाल कृष्ण मूर्ति के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में इनकी रही सराहनीय उपस्थिति
बलिया। इस अवसर पर व्यापारी नेता राम प्रसाद जायसवाल, जीवन प्रदाता के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, गुरुकुल के प्राध्यापक ज्योत्सना तिवारी, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला, गोमती सिटी लखनऊ के निदेशक आरजू सिंह, संजीव यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, संतोष वर्मा, शैलेश प्रसाद, अजय वर्मा, रामजी, घनश्याम गुप्ता व राकेश आदि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कोच के रूप में सुमित पाठक, कमल यादव, संजय चौरसिया, दीपाली राय उपस्थिति सराहनीय रहा। निर्णायक विकास सोनकर, मोनिका कुमारी, अपर्णा सिंह, विकास पटेल तथा जनपद से मुकेश कुमार, लाल बाबू रावत, नकुल रावत, आरिफ हुसैन रहे। संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सुमित झा एवं उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket