Ballia : महावीरी झण्डा जुलूस को लेकर जानें प्रशासन की यह तैयारी
बलिया। जनपद में महावीरी झण्डा जुलूस के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को डायवर्जन किया गया है। आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर टेंडर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।
दुबहड़- बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 8 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे।
शंकरपुर तिराहा बांसडीह रोड- रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीहरोड के पास 8 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे। हनुमानगंज- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे। फेफना तिराहा- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले वाहन यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।
अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले वाहन यदि हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें। एससी कालेज से रेलवे स्टेशन, चौक क्षेत्र की तरफ, चित्तु पाण्डेय से रेलवे स्टेशन, विशुनीपुर मस्जिद की तरफ, विजयीपुर से धर्मशाला चौक क्षेत्र की तरफ व जापलिनगंज से नया चौक क्षेत्र, दुर्गा मन्दिर की तरफ 12 बजे से ई-रिक्शा, आटो, विक्रम, चार पहिया, दो पहिया वाहन संचालित नहीं होगें।
रुट नंबर 1- बहादुरपुर की तरफ से शहर में आने वाले विक्रम टेम्पू, ई-रिक्शा, चार पहिया, दो पहिया वाहन कुंवरसिंह चौराहे से ओवरब्रिज के ऊपर से जगदीशपुर तिराहा से वापस उसी रास्ते से बहादुरपुर होते हुए जायेंगे।
रुट नंबर 2- मालदेपुर की तरफ से आने वाले वाहन चित्तूपाण्डेय चौराहे से वापस उसी रास्ते मालदेयपुर या रेलवे क्रासिंग पार करते हुए गड़वार रोड होते हुए वापस जायेंगे।
रुट नंबर 3- कदम चौराहा की तरफ से शहर में आने वाले वाहन एस.सी कालेज चौराहा से जापलिनगंज होते हुए कदम चौराहे की तरफ वापस जायेंगे।
रुट नंबर 4- तिखमपुर मण्डी की तरफ से शहर में आने वाले वाहन एनसीसी तिराहा होते हुये महुआ मोड़ ओवरब्रिज से टी.डी कालेज से कुँवर सिहं होते हुए तिखमपुर मण्डी की तरफ वापस जायेंगे।
रुट नंबर 5- मिढ्ढा की तरफ से शहर में आने वाले वाहन रोडवेज बस तिराहे से वापस उसी रास्ते मिढ्ढा की तरफ जायेंगे।