Ballia : एलआइसी के अभिकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, रखी ये मुख्य मांगें
बांसडीह (बलिया)। बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने अभिकर्ताओ का कमीशन कम करने से नराज अभिकर्ताओ ने बांसडीह शाखा पर जमकर नारेबाजी की। अभिकर्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा। छोटे पालिसी को बंद करने, उम्र 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष करने, कमीशन कम आदि के चलते एलाआईसी के अभिकर्ता पूरी तरह खफा हैं। एजेंट एसोसिशन संगठन ने सोमवार को पूर्णरूप से काम बंद करके एलआईसी बांसडीह ब्रांच के सामने धरना और प्रदर्शन कर एलआईसी प्रबंधन व आईआरडीए को कड़ी चेतावनी दी।
अभिकर्ताओं ने कहा कि एलआईसी के सरेंडर वैल्यू नियमों में हुए बदलाव के चलते अपनी कई पालिसी के नियम बदलने पड़े हैं। इसी वजह से कमीशन को भी कम कर दिया गया हैं जिसे हम किसी भी क़ीमत पर सहन नहीं करेंगे। अभिकर्ताओ ने कहा की महंगाई के चलते लोग परेशान हैं। वही सरकारी नौकरी, कम्पनी आदि में काम करने वालो का समय समय पर वेतन व मानदेय बढ़ाये जाते हैं लेकिन हर बार एलआईसी अभिकर्ताओ का कमीशन कम किया जा रहा हैं जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अभिकर्ताओ ने कहा की मांग न मागे जाने पर सभी काम बंद कर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की भी धमकी दी गयी। धरना प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओ ने एलआईसी प्रबंधन होश में आओ,काला कानून वापस लो, आई आर डी ए मुर्दाबाद, एलआईसी चेयरमैन मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए गये।
इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, अली हसन सिद्धकी, विनोद वर्मा, पारसनाथ तिवारी, मुन्ना वर्मा, नरेंद्र दूबे, शिवशंकर सिंह कुशवाहा, विरेन्द्र वर्मा, रघुनाथ यादव, बोधसागर पाण्डेय, छोटेलाल वर्मा, मदन मोहन, हरीशंकर शर्मा, उमेश गुप्ता, हरेराम, राजकुमार यादव, दयाशंकर आदि रहे।