Ballia : एलआईसी कर्मचारियों ने वाक आउट कर जताया विरोध, ये है मांगें

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय एलआईसी कर्मचारियों ने निगम के कार्यालय के बाहर दोपहर 12 बजे से एक घंटे का वाक आउट कर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। वे अपनी मांगों में क्लास 3 और 4 कैडर में तत्काल भर्ती की मांग कर रहे थे। साथ ही एलआईसी के सबसे बड़े संगठन एआईआईईए को मान्यता देने की मांग को लेकर जबरजस्त प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे श्यामा चरण शुक्ल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने के प्रस्ताव से देश के साथ साथ सबका बड़ा अहित होगा जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि एलआईसी प्रबंधन और भारत सरकार से एलआईसी में तत्काल भर्ती करने की हमारी मांग हैं। कहा कि एलआईसी ने पिछले कुछ वर्षों में न केवल जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है, बल्कि समुदाय की बचत को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों के लिए निर्देशित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा एलआईसी ने जीवन बीमा कारोबार के विभिन्न पहलुओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
इसके बावजूद सरकार का नजरिया ठीक नहीं हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने एक घंटे के वाक आउट भी किया। सीताराम सिंह, जेपी पाल, मुद्रिका प्रसाद, शशिकांत, महावीर, देवेस मंध्यान,अंकित अग्रवाल आदि रहे। अध्यक्षता श्यामा चरण शुक्ल व संचालन विक्रम सिंह ने किया।
