Ballia : एलआईसी: उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं का हुआ सम्मान

बांसडीह (बलिया)। जीवन के अच्छे दौर में तो सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी सही फैसला करने में सक्षम होता है लेकिन जब स्थिति प्रतिकूल हो, तो उस समय व्यक्ति की सही प्रतिभा का आकलन किया जाता है। उक्त बाते भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह के प्रांगण में विकास वाहिनी के साथियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश चौधरी ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि समय और परिस्थितियां हमेशा एक जैसी नहीं होती है। हर व्यक्ति के जीवन में कभी अच्छा समय आता है, तो कभी बुरे दौर से उसे गुजरना पड़ता है।



उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति की पहचान उसके बुरे दौर में ही होती है। ऐसा कहने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि जीवन के अच्छे दौर में तो सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी सही फैसला करने में सक्षम होता है लेकिन जब स्थिति प्रतिकूल हो, तो उस समय व्यक्ति की सही प्रतिभा का आकलन किया जाता है। इस दौरान शाख में उत्कृष्ट कार्य वाले अभिकर्ताओ को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने बुके व माला पहनाकर सम्मानित करने के साथ ही इस वित्तीय वर्ष में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा दी।
शाखा प्रबंधक कृष्णकांत ओझा, सहायक शाखा प्रबन्धक अनिरुद्ध सिंह, विकास अधिकारी अशोक सिंह ने सबके तरफ से वरिष्ठ मंडल प्रबंधक को बुके देकर सम्मानित किया। प्रबन्धक सीएलआईए पंकज श्रीवास्तव कहा की प्रत्येक साथी हर माह में एक्टिव जरूर रहे आप समाज देश हित में कार्य करते है यह हमारे लिए गौरव की बात है। उपप्रबंधक सीएलआईए मुकेश मिश्र ने सभी सीएलआईए अभिकर्ताओं को वर्तमान समय में चल रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही ईमानदारी के साथ काम करने की बात कही। विकास अधिकारी अशोक सिंह, रितेश सिंह, प्रेम शंकर, सुरेन्द्र प्रसाद, विनोद वर्मा, समंत दुबे, निगम सिंह, मंटू सोनी, शकील, अमरदेव यादव, आदि रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबन्धक कृष्णकांत ओझा ने आभार व्यक्त किया।
