Ballia : धूमधाम से मनाया गया भगवान धनवंतरी पूजन व आयुर्वेद दिवस
बलिया। आयुष मेडिकल एसोसिएशन इंडिया यूनिट बलिया की तरफ से मंगलवार को भगवान धनवंतरी पूजन एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन सिविल लाइन स्थित साई कालोनी में डा. अश्वनी कुमार सिंह के आवास पर किया गया। मुख्य अतिथि डा. आनंद सिंह कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि डा. लिली मुनींद्र ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों को मोमेंटो व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने भगवान धनवंतरी के बारे में विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. लाल बहादुर कुशवाहा, डा.अश्वनी कुमार सिंह, डा. विनय कुमार सिंह, डा.आरआर प्रसाद, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. केके सिंह, डा. नुसरत जहां, डा. बबलू कुशवाहा, डा. महेश कुमार मिश्र, डा. कृष्णा गुप्ता आदि मौजूद रहे।