Asarfi

Ballia : बालिका वर्ग में लखनऊ व बालक वर्ग में आगरा ने शिल्ड पर जमाया अपना कब्जा


विजेता व उपविजेताओं की टीम को किया गया सम्मानित
प्रदेशीय ताइक्वांडो तीन दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न
बलिया।
68वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडांे प्रतियोगिता का समापन मंगलवार देर शाम हुआ। बालक वर्ग में आगरा मंडल व बालिका वर्ग में लखनऊ मंडल की टीम ओवर ऑल चौम्पियन हुई। बालिका वर्ग का पुरस्कार दि इनविक्टस स्कूल भगवानपुर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने वितरित किया। बालक वर्ग का पुरस्कार वितरण समारोह जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव पर आयोजित हुआ, जहां विद्यालय के प्रबंधक प्रो. धर्मात्मानंद, एमडी तुषारनंद व चेयरमैन अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अंडर 14,17 व 19 आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग की चार दिवसीय प्रतियोगिता में बुद्धवार देर शाम तक रोचक मुकाबले हुए। ओवर ऑल चैम्पियनशिप में बालक वर्ग में आगरा प्रथम, लखनऊ द्वितीय व वाराणसी मंडल की टीम तृतीय स्थान पर रही, वहीं बालिका वर्ग में ओवर ऑल चौम्पियन का खिताब लखनऊ को मिला, आगरा दूसरे व मेरठ तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता हेतु राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान से नामित पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह दोनों आयोजन स्थलों पर उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में निर्णायक की भूमिका आशुतोष जायसवाल, भानु प्रताप सिंह, रजनीश कन्नौजिया, पवन मिश्र, निखिल अग्रवाल, प्रदीप कुमार, यशवीर सोनकर, सुशांत कुमार, रूपेश तिवारी व चंद्रभान पटेल आदि ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया। इस दौरान इनविक्टस स्कूल की डायरेक्टर सोनिया सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी व सुनील चौबे, मंडलीय सचिव दिनेश सिंह, मोहम्मद एहसान, पवन कुमार राय, अम्बरीष तिवारी, शशिप्रकाश राय, विनय राय, अनूप राय, राजेश अंचल, कमलेश सिंह, अवनीश राय, सत्यजीत राय, ओमप्रकाश सिंह, अजीत यादव, दिलीप राय, प्रवेंद्र यादव, कनक चक्रधर, सावित्री राय, अंजली सिंह, प्रियंका तिवारी, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, पंकज दूबे व अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Harisankar Prasad Law
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram