Ballia : सज गया मां का दरबार, पूजा पाठ के लिये उमड़ रहे श्रद्धालु, लाइव तस्वीरों में करें दर्शन

बलिया। जिले के विभिन्न स्थानों पर बने पंडालों में सप्तमी के दिन बुधवार को देवी प्रतिमाओं का पट खोल दिया गया।



देवी दर्शन के लिये भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।




पुरूष और महिलाएं अलग-अलग लाइन लगाकर पंडालों में माता रानी की पूजा पाठ कर रहे है।

बता दें कि जिले में 666 पूजा पंडाल बनाये गये है।

शहर के चित्तू पांडेय चौराहा,


ओक्डेनगंज, शास्त्रीनगर, बड़ा गड़हा मोहल्ला, आर्यसमाज रोड,

कासिमबाजार रोड, सेंट थामस स्कूल जगदीशपुर, कृष्णानगर, गुदरी बाजार,

लोहापट्टी, चमन सिंह बागरोड, रामलीला मैदान के पीछे जापलिनगंज,

जापलिनगंज पुलिस चौकी, कदमतर, महाबीर घाट कालीमंदिर, सुतरपट्टी शास्त्री नगर

आदि स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं पर भीड़ उमड़ रही है।
बलिया आजकल टीम : रोशन जायसवाल, नवीन गुप्ता, हैदर अली, राजकुमार, राजू कुमार, मनोज कुमार।
