Ballia : जय बजरंग बली के नारे के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस, देखें लाइव तस्वीरें…

बलिया। ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस सोमवार को बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से निकला।


महावीरी झंडा जुलूस में लोगों का उत्साह चरम पर था। जुलूस में जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

श्रद्धालु हाथों में बड़े-बड़े आकर्षक झंडे लेकर चल रहे थे। वहीं लाग विमान पर

विभिन्न देवी-देवताओं के प्रतिरूप बने बालक लोगों के आकर्षण का केंद्र बने थे।

पूरा वातावरण बजरंगबली के जयकारे से गूंज उठा।

बीच-बीच में कलाकार हुरका, डाफरा का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे।

जबकि अखाड़ेदारों द्वारा गदा, तलवार, बनईठा, लाठी पर हैरतअंगेज करतब दिखाया गया। इस दौरान पुलिस फोर्स जुलूस के साथ साथ चल रही थी।
