Ballia : माली विकास मंच की बैठक सम्पन्न

रसड़ा (बलिया)। माली विकास मंच की बैठक गुरूवार को रसड़ा रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन को सशक्त व गतिशील बनाने के लिए रसड़ा ब्लाक के पदाधिकारियों का चयन सर्व सम्मति से किया गया। चुनाव अधिकारी नवजी सैनी व धर्मात्मा सैनी की देख-रेख में हुए इस चुनाव में शिवम माली को रसड़ा ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। नवनियुक्त अध्यक्ष शिवम माली ने स्वजातीय बंधुओं से एकजूट होकर अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के साथ ही माली समाज पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। अखिलेश सैनी ने माली समाज को एकजूट होकर सामाजिक एवं राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। संगठन मंत्री प्रमोद माली, नवलजी, अखिलेश सैनी, शिवजी माली, राजेंद्र, संतोष, रामबिलास माली, बलराम सहित काफी संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माल्यार्पण का स्वागत किया।
शिवानन्द वागले

