Ballia : मंगल पांडेय की देशभक्ति से शिक्षा लेते हुए उनके बताये रास्ते पर चलें

बलिया। आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस पर उनके पैतृक आवास ग्राम नगवां में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व विशिष्ट अतिथि कवि व साहित्यकार पूर्व प्रधानाचार्य पंडित विजय मिश्र उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान असहाय एवं विधवा महिलाओं को आयोजक एवं अमर शहीद के प्रपौत्र संतोष पाण्डेय एवं उनके परिवारी जनों के सहयोग से साड़ी व मिष्ठान वितरित किया गया।
पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद मंगल पाण्डेय अखण्ड भारत को आजाद कराने की परिकल्पना को सोचकर ब्रिटिश हुक्मरानो को गोली मारे थे जो चिंगारी फैलकर सम्पूर्ण भारत में अंग्रेजों के खिलाफ प्रलयकारी ज्वाला का रूप धारण कर ली थी जिसका परिणाम ये हुआ कि 1947 में हमको आजादी मिली।
विशिष्ट अतिथि साहित्यकार पं. विजय मिश्र ने ओजस्वी कविता के द्वारा समाज में व्याप्त खामियों को उजागर किया। समाजवादी पार्टी के नेता श्रीप्रकाश पाण्डेय कहा कि मंगल पाण्डेय की देशभक्ति से हमें शिक्षा लेते हुए उनके कदमों पर चलना चाहिए। आयोजक संतोष कुमार पाण्डेय, मुनेश्वर गिरि ने अमर शहीद मंगल पाण्डेय के पूरा जीवन वृतांत को ऐतिहासिक तथ्यों सहित बताते हुए भारत सरकार से मांग किए कि उनके बलिदान दिवस 8 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करें, भारतीय नोटों पर उनका चित्र अंकित हो एवं भारत के सभी कार्यालयों में मंगल पाण्डेय की तस्वीर लगाई जाये।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
डा. आशीष पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, शैलेष पाण्डेय, शंभूनाथ ओझा, लकी सिंह, हंसराज, श्यामसुंदर गिरि, अनुभव, दुर्गेश राय, कृष्ण देव पाण्डेय, शम्भूनाथ पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, रामती पाठक, मुनेश्वर, त्रिभुवन पाण्डेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पं. अवनीश उपाध्याय व संचालन विवेक पाण्डेय ने किया। अंत में शहीद मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अंजनी कुमार पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।
