Ballia : राम की शक्तिपूजा देख मनियरवासी हुए मंत्रमुग्ध



मनियर (बलिया)। साहित्य सदन पुस्तकालय के 13वें एवं युवा संगठन मनियर के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर अध्यक्ष गोपाल जी युवा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रूपवाणी वाराणसी द्वारा व्योमेश शुक्ल के निर्देशन में निराला कृत राम की शक्तिपूजा का मंचन महर्षि परशुराम की नगरी मनियर में विनय स्मृति मंच पर किया गया, जिसे देखकर मनियरवासी भाव-विभोर हो उठे।

उक्त नाटक में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु थे जो किसी कारणवश नहीं आ सके। उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाने सभी से खेद प्रकट किया। उनकी अनुपस्थिति में बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परशुराम स्थान हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और युवा संगठन एवं साहित्य सदन पुस्तकालय की स्थापना दिवस मनाना हमारे लिए गर्व की बात हैं।

आयोजक गोपाल जी ने कहा कि हमारा लक्ष्य पुस्तकालय को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र बनाना हैं, जहां लोग साहित्य और संस्कृति की जानकारी प्राप्त कर सके। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, कोऑपरेटिव बैंक के जिला चेयरमैन विनोद शंकर दुबे, पूर्व सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ मनियर सत्येंद्र उर्फ लड्डू पाठक आदि मौजूद रहे।