Ballia : संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र माल्दह गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वहीं मंगलवार को विवाहिता के मायके वालों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया। मृतका के चाचा ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। बेल्थरारोड के बहोरवां खुर्द निवासी अब्दुल बहाव उर्फ बेलाल की भतीजी शमा परवीन पुत्री स्व. शमीम अहमद की शादी दिसम्बर 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज से सिकंदरपुर थाने के माल्दह गांव निवासी जीशान पुत्र आरिज अंसारी से हुई थी।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे और इसको लेकर उसे काफी प्रताड़ित करते थे। इसकी जानकारी होने पर मृतका के चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने जीशान के परिजनो को समझाने का प्रयास किया। इस बाबत कई बार पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल वाले अपनी जिद्द पर अड़े रहे। सोमवार की सुबह एक रिश्तेदार ने शमा परवीन की मौत की सूचना दी। मायके वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की एक 5 वर्ष की बच्ची व एक 3 वर्ष का पुत्र है। उधर एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।