Asarfi

Ballia : पैतृक गांव पहुंचा शहीद का शव, हर किसी की आंखें नम, सिसक रहा था दिल

सिकंदरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के पूर (जगदरा) का मंगलवार को अजीब सा माहौल था। इस गांव की माटी में जन्मे जितेंद्र यादव चार दिन पूर्व बांदीपुरा में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर दोपहर बाद जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम हो गई। पत्नी प्रियंका और मां तारा देवी की चीत्कार सुन कलेजा कांप जा रहा था। वहीं छह वर्षीया बिटिया सृष्टि और चार साल का पुत्र अंश मां और दादी को रोते देख बिलखने लग जा रहे थे।

Harisankar Prasad Law

बच्चों को रोता देख जो जहां था वहीं सिसक रहा था। उधर शहीद जितेंद्र के साथी और रिश्तेदारों के चेहरे पर शहादत को लेकर जहां गर्व का भाव दिख रहा था वहीं घटना का दुख भी झलक रहा था। शाहिद जितेंद्र का दाह संस्कार गांव ही किया गया। मुखाग्नि छोटे भाई राणा प्रताप यादव ने दी।

युवाओं ने लगाया भारत मां के जयकारे
वाराणसी से शहीद जवान को लेकर सेना की गाड़ी जैसे ही नगरा पहुंची। सैकड़ो की संख्या में मौजूद मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने भारत माता की जय जब तक सूरज चाँद रहेगा, जितेंद्र यादव का नाम रहेगा। जितेंद्र यादव अमर रहे का नारा लगाते हुए सेना की गाड़ी के साथ हो लिए। इस दौरान सेना के जवानों एवं अधिकारियों ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम सलामी दी और पुष्प चक्र अर्पित किया। वहीं जवानों ने मातमी धुन बजाकर शहीद जवान के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की। बीते शनिवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पहाड़ी से सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने की वजह से जितेंद्र यादव शहीद हो गए थे।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया नमन
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव, क्षेत्राधिकारी (सिकन्दरपुर) आशीष कुमार मिश्रा ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। तदोपरांत क्षेत्रीय विधायक मो जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक और भाजपा नेता भगवान पाठक ने भी शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं जिले के तमाम भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद जवान को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram