Ballia : वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 503 मरीजों ने करायी जांच
बलिया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य सभी को लाभ पहुंचाना है। इसी उदेश्य से आराधना टाकीज बांसडीह के प्रांगण में अपूर्व हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर प्रा. लिमिटेड मझौली बलिया के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग, बालरोग, जनरल सर्जिकल आदि रोगों के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने 503 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉ संतोष कुमार व पुलकित अग्रवाल ने किया। पुलकित अग्रवाल ने कहा कि यह पहल शानदार है। इस तरह के आयोजन क्षेत्र के सभी गावो में होना चाहिए इससे असहाय, पीड़ित गरीब परिवारों के मरीजों को काफ़ी लाभ मिलेगा। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रतिष्ठित चिकित्सको ने मरीजों निःशुल्क देखने के साथ ही फ्री दवाइयां भी दी। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीज वायरल फीवर,शुगर, टॉयफायड, उच्च रक्तचाप, दमा, दांत रोग की बीमारियों से पीड़ित मिले। एम डी मेडिसिन डॉ. संतोष कुमार, डॉ ऋचा सिंह, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ रविशंकर गुप्ता सर्जन, डॉ एस टी सुलेमान खान, डॉ राजकुमार वर्मा,राकेश वर्मा, श्याम बहादुर ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें उचित सलाह भी दी। शिविर में राकेश वर्मा, प्रवीण राय, रजनीश कुमार, बेद प्रकाश, बंटी वर्मा, आकाश वर्मा, राजकुमार का सहयोग सराहनीय रहा। आभार अशोक वर्मा आदर्श ने व्यक्त किया।