Asarfi

Ballia : बलिया में दुस्साहस: दवा व्यापारी को मारपीट कर बदमाशों ने की छिनैती

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)।
सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर नागा बाबा के कुटी के समीप रविवार की देर शाम बैरिया स्थित अपनी दवा की दुकान बंद कर अपने घर दोकटी जा रहे दवा व्यवसायी शेषनाथ पांडेय को बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया और उनका मोबाइल व मनी बैग छीन कर भाग गए। घटना की सूचना रात को ही पीड़ित ने दोकटी थाने में दी। ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने पीड़ित को सुबह थाने में आकर तहरीर देने को कहा। सोमवार की सुबह पहुचने पर मुंशी ने कहा घटना स्थल बैरिया थाना क्षेत्र में है। इसलिए आप बैरिया थाने में जाईये या सीओ साहब के पास जाकर अपनी शिकायत दीजिये। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान से की है।
बता दे कि शेषनाथ पाण्डेय प्रिंस फार्मा के नाम से होल से दवा की दुकान बैरिया में किए है। रोज की भांति आठ बजे के लगभग अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे कि नागा बाबा के कुटी के पास मुह बांधे दो मोटरसाइकिल से छह लोग सवार होकर पीछा किए और घेर कर पहले लात घुसा से पीटने के बाद मेरा मोबाइल फोन व पर्स छीन लिए। पर्स में कुल लगभग 15 हजार रुपया था। पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कार्रवाई की बात तो दूर घटना स्थल पर भी नही जाने से पीड़ित सहित स्थानीय लोग आश्चर्य चकित है।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी इसी स्थान पर तीन बार इसी स्टाइल से छिनैती की घटना हो चुकी है। किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया। जिससे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

Harisankar Prasad Law
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram