Ballia : मुंडन संस्कार में चोरी हुई बाइक बरामद, चोर गिरफ्तार



बलिया। हल्दी पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए चोरी गयी एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार विगत चार दिन पहले बिहार घाट पर एक मुंडन संस्कार में हल्दी भदौरिया टोला में शामिल होने आए एक रिश्तेदार की मोटर साइकिल चोरों ने उठा लिया था। जिसकी लिखित सूचना हल्दी पुलिस को दी गई थी।
इसी क्रम में हल्दी पुलिस रैपुरा चैन छपरा चौमुहानी पर गश्त कर रही थी। तभी हल्दी जाने वाले मार्ग के पास से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति से गाड़ी का कागजात मांगा गया तो नहीं दिखाया। पुलिस उसे थाने लेकर आई तो उसने स्वीकार किया कि यह गाड़ी चोरी की है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम गोलू रजक पुत्र महेश रजक निवासी हल्दी बगीचा टोला बताया। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानाध्यक्ष द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।