Ballia : हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दोकटी (बलिया)। स्थानीय पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त सोमवार को बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को अभिलेखीय कार्रवाई कर चालान न्यायालय कर दिया गया। थानाध्यक्ष बंश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में सोमवार के दिन उप निरीक्षक कमलेश पाठक मय हमराह क्षेत्र गस्त कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि 18 जुलाई को लालगंज में हुए झगड़े का वांछित आरोपी बैरिया बस स्टैंड पर खड़ा है और कही जाने की फिराक में है। बिना देर किए एस आई बैरिया पहुंचकर बस स्टैंड से बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी अभिषेक गुप्ता पुत्र रामायण गुप्ता को जो कि झगड़े के मुकदमे में वांछित था को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर कागजी खानापूर्ति कर चालान न्यायालय कर दिया गया। बतादे कि लालगंज निवासी आशुतोष गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता को जान से मारने के लिए चाकू से हमला कर घायल कर देने का मुकदमा जुलाई महीने में दोकटी थाना में पंजीकृत किया गया था, जिसमें उक्त युवक आरोपी है।
अजय तिवारी