Ballia : राष्ट्रीय राजमार्ग का नहीं बना सड़क और न ही लगाया गया संकेत बोर्ड, दुर्घटना की आशंका
बैरिया (बलिया)। विगत सितंबर महीने में सरयू नदी के बाढ़ के पानी से चांद दियर पुलिस चौकी से उत्तर कटा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को एक महीना बाद ही अस्थाई तौर पर चलने लायक विभाग द्वारा बना दिया गया था। तब से उक्त मार्ग का वह हिस्सा इसी तरह पड़ा हुआ है। अस्थाई काम चलाऊ निर्माण पर प्रतिदिन चल रही है, एक हजार से अधिक गाड़ियां। पूछने पर विभागीय लोगों का कहना है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का सड़क बनाना है। उसी समय इस क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से को स्थाई तौर पर बनाया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क के दोनों सिरे पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कोई संकेत या बोर्ड नहीं लगाने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार तो दुर्घटना होते-होते बच गया। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के अधिकारियों को निर्देशित करें कि क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से को अस्थाई रूप से ठीक किया जाए। अथवा सड़क के दोनों सिरों पर क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड लगा दिया जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो।
शिवदयाल पाण्डेय