Asarfi

Ballia : राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान


सिकंदरपुर (बलिया)।
विजयादशमी के पर्व पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना सेल ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत सिकंदरपुर कस्बे के विभिन्न पूजा पण्डालों के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया, जिसके तहत स्वयंसेवकों ने हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने, नियंत्रित गति से धैर्य एवं ध्यानपूर्वक वाहन चलाने, नींद एवं नशे में गाड़ी नहीं चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर अनुरोध करने वाले बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। ’’दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें, करवा चौथ के भरोसे न रहे, यमराज’’ का बैनर चर्चा का विषय रहा। आशीष मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सिकंदरपुर एवं थानाध्यक्ष, सिकंदरपुर भी अभियान में शामिल हुए और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनू कुमार, मनीष कुमार भारती, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, जितेश यादव, विश्वजीत सिंह आदि स्वयंसेवकों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की भयावह स्थिति से आज सड़क सुरक्षा अत्यन्त महत्त्वपूर्ण विषय हो गया है। इस समय बलिया में एनएसएस इकाईयों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Harisankar Prasad Law

रमेश जायसवाल

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram