Ballia : तीन अक्टूबर से नवरात्र शुरू, सज गये मंदिर, बाजारों में रौनक
बलिया। नवरात्र गुरूवार से प्रारंभ होंगा। नवरात्र और दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों और घरों में साफ-सफाई एवं रंग रोगन का कार्य तेजी पर है। मंदिरों को फूलों से सजाया गया। दर्शन-पूजन के लिए प्रमुख मंदिरों के गेट चार बजे भोर से खोल दिए जाएंगे। पूजन की तैयारी को लेकर बाजारों में भीड़ रही। देवी मंदिरों के आसपास भी दुकानें तैयार हैं। सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए है। बाजारों में नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि की दुकानें सज गयी है। लोग खरीदारी भी कर रहे है।
नवरात्र की तैयारी को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। भक्तों ने पूजन सामग्री आदि की खरीदारी की। घरों के साथ ही जनपद के शहर स्थित दुर्गा मंदिरों, ब्रह्माइन स्थित ब्राह्मणी देवी, शंकरपुर स्थित शांकरी भवानी, फेफना थाना के कपूरी गांव स्थित कपिलेश्वरी भवानी मंदिर, नरहीं थाना के कोरंटाडीह स्थित मंगला भवानी, रसड़ा के काली मंदिर, नीबू कबीरपुर व उचेड़ा स्थित चंडी भवानी, सिकंदरपुर के जल्पा-कल्पा मंदिर, मनियर के बुढ़ऊ बाबा मंदिर व नवका बाबा मंदिर, रेवती के पचरूखा देवी गायघाट मंदिर पर तैयारी चलती रही। नवरात्र, दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।