Ballia : न तहसील न थाना, प्रमुख ने सुलझा दिया जमीनी विवाद

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्तीपार मुजौना में विगत कई दिनों से गांव में ही एक जमीन पर निर्माण को लेकर दो पट्टीदार आपस में उलझे हुए थे। दस दिन पहले यह मामला थाने पहुंचा लेकिन वहां से भी मामला सुलझा नहीं। जब यह मामला सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने अपने माता के श्राद्धकर्म तक यथा स्थिति बनाए रखने की बात कही थी। श्राद्धकर्म बीतने के बाद शनिवार को आलोक सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की सुनते हुए बीच का रास्ता निकालकर मामले को सुलझाया।


इस संबंध में आलोक सिंह ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत तक मामला सुलझ गया है, 20 प्रतिशत मामला भी जल्द सुलझ जाएगा। प्रमुख के इस सकारात्मक काम से गांव के लोग बेहद खुश है। यदि गांव की छोटी मोटी समस्याएं प्रधान व प्रमुख अपने स्तर से सुलझा दें तो किसी को थाना व तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

बहुत से ऐसे मामले है जो तहसीलों में लटके पड़े है। लोग बार-बार एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय का चक्कर भी लगा रहे है। इसके बावजूद भी उनके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आलोक सिंह के इस प्रयास की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
