Ballia : ओमप्रकाश राजभर ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दी खुली चेतावनी
बलिया में योगी सरकार के मंत्री और भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला हो या सेख अब्दुल्ला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के भी प्रधानमंत्री है। जम्मू कश्मीर में अगर गुंडागर्दी होगी, अराजकता का माहौल होगा तो राष्ट्रपति शासन लगाने का भी अधिकार है, राष्ट्रपति को किसी सरकार को संविधान से अलग हटकर कोई गलत करने की छूट नही दी जाएगी।
ओमप्रकाश राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पार्टी के लिए सभी दलों के दरवाजे खुले है। सभी पार्टियों के लिए सभी पार्टी के दरवाजे खुले है। यह राजनीति है।
ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में नीतीश सरकार पर सवाल उठाया। कहा कि शराब बन्द है तो शराब पिये कैसे, शराब उनको मिला कैसे, शराब माफिया बड़ी बड़ी पानी की जहाज बनाकर शराब ले जा रहे है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जातीय जनगणना मोदी जी ही कराएंगे मुसलमानों की भी जातीय जनगणना होगी।