Ballia : शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों में कापी क़लम का हुआ वितरण
बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय तहसील के ग्राम सभा तुर्तीपार के इंदिरा नगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर देश में एक शिक्षा समान के सदस्य कवि समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में बच्चों मे कापी क़लम वितरण किया गया और बच्चों के परिजनों से कहा कि वे अपने पूर्व व वर्तमान सांसद व विधायक से अपने बच्चों के लिए एक समान शिक्षा व एक समान स्वास्थ्य की मांग करें। बिना शिक्षा के किसी भी गरीब की तरक्की नहीं हो सकती है शिक्षा से ही हमारा देश और शक्तिशाली बनेगा। बच्चे कापी क़लम पाकर खुशी से उत्साहित हुए। इस अवसर पर सत्यदेव राजभर, लल्लन राजभर, सर्वेश, बलवंत राजभर, सरफराज अहमद आदि उपस्थित रहे।
जयप्रकाश बरनवाल